मनोहरपुर-नौ सूत्री मांगो के समर्थन में,राशन डीलर संघ,प्रखंड कार्यालय का किया घेराव.
डीलर संघ 1.1.2024 से अनिश्चित क़ालीन हड़ताल का लिया निर्णय मनोहरपुर: ऑल इंडिया डीलर संघ के आह्वान पर राशन डीलर संघ मनोहरपुर अपने नौ सूत्री विभिन्न मांगो के समर्थन में मंगलवार को प्रखंड कार्यालय मनोहरपुर का घेराव किया.तथा धरना प्रदर्शन कर प्रस्तावित मांगो को लेकर प्रशासन के विरुद्ध में जमकर नारेबाज़ी की.इस दौरान प्रखंड के राशन डीलर प्रतिनिधिमंडल,डीलर संघ के अध्यक्ष सुनील साह एवं सचिव जयप्रकाश महतो के नेतृत्व में बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शक्तिकुंज को आगामी 1 जनवरी 2024 से अनिश्चित क़ालीन हड़ताल समेत नौ सूत्री मांगपत्र सौंपा.वहीं डीलर संघ के अध्यक्ष सुनील साह एवं सचिव जयप्रकाश महतो ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि राशन डीलर संघ का विभिन्न मुद्दों को लेकर उनकी नौ सूत्री मांग काफी दिन से लंबित है.चूंकि मांग पूरी नहीं होने से राशन डीलर 1 जनवरी 2024 से अनिश्चित क़ालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया है.============================निम्नलिखित प्रमुख मांग इस प्रकार है:-1. (PMGKAY) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में वितरित किये गये अनाजों के बकाये कमीशन डीलर को अब तक भूगतान नही होने के कारण.2. NFSA योजना में वितरित किये गये अनाजों के बकाये कमीशन डीलर को अब तक भूगतान नही होने के कारण.3. अनुकम्पा के प्रावधानों में बदलाव कर दिये जाने के कारण.4. कमीशन में वृद्धि नही करने और मानदेय की स्वीकृति नही देने के कारण.5. ई-पोस मशीन में 2जी सर्वर को अब तक 4जी सर्वर में परिवर्तनं नही होने से होने वाले परेशानियों के कारण.6. घटिया (भार मापक) वनज मशीन देकर अवैध खर्चा बढ़ाने के कारण.7. टनाज वितरण के अलावे विक्रेताओं से करवाये जा रहे अन्य कार्यों के एवज में किसी भी प्रकार का भुगतान नही किये जाने के कारण.8. राशन उठाव से लेकर लाभुक वितरण होने तक के दौरान हो रहे व्यवहारिक परेशानी का उचित समाधान नही होने के कारण.9. डोर स्टेप डिलेवरी बहाल की जाय अथवा 70 से 75 रू0 प्रति क्विंटल राशि का भुगतान करने के संबद्ध में.