मनोहरपुर-सीएचसी में दो दिवसीय मातृत्व सह शिशु प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन.
मनोहरपुर: बुधवार को दो दिवसीय मातृत्व सह शिशु प्रशिक्षण कार्यशाला द्वितीय बैच का समापन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर में संपन्न हुआ. प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन टाटा स्टील फ़ाउंडेशन मानसी प्लस के तत्वाधान में आयोजित किया गया.कार्यशाला में मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड के सभी एएनएम,सीएचओ एवं स्वास्थ्यकर्मीयों ने हिस्सा लिया.जिसमें अंतिम दिन में प्रशिक्षण की महत्ता और उपयोगिता पर चर्चा हुई. साथ ही एएनएम व सीएचओ का उन्मुखीकरण किया गया. मास्टर ट्रेनर के रूप में टाटा स्टील फ़ाउंडेशन मानसी के प्रखंड समन्वयक सालोम तिर्की एवं रौशन सुरीन एवं मनोहरपुर सीएचसी के डॉ.प्रिंस पिंगुवा,बीपीएम यशवंत कुमार,एटमोलॉजिस्ट सुपर्णों राय आदि उपस्थित थे.