मनोहरपुर-थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादी ने चस्पाया पोस्टर,लोगों में दहशत.
मनोहरपुर: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादीयों द्वारा बुधवार सुबह मनोहरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों में नक्सली पोस्टर चस्पाये जाने से लोगों में दहशत का माहौल है.वहीं मनोहरपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत हांथी फ़ॉरेस्ट नाका,कोयना फ़ॉरेस्ट नाका चौक,संतअगस्तिन कॉलेज मोड़,उंधन,नंदपुर,आदि विभिन्न मार्ग पर लगे नकस्ली पोस्टर को हटा दिया है.पोस्टर में नक्सलियों के विरूद्ध लगातार पुलिसिया अभियान को बंद करने एवं सामंतवादी,भाजपा वादी नीति का विरोध जताया है.इसीके विरुद्ध में भाकपा माओवादी संगठन द्वारा आगामी 22 दिसंबर दिन शुक्रवार को भारत बंद का आह्वान किया है.