मनोहरपुर-पूर्वी एवं पश्चिम पंचायत में विकसित भारत,संकल्प कार्यक्रम आयोजित.
मनोहरपुर: प्रखंड के पूर्वी एवं पश्चिम पंचायत मनोहरपुर में मण्डल भाजपा कमेटी की ओर से शनिवार को विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें पीं एम नरेंद्र मोदी की गारंटी एवं ग्रामीणों को डिजिटल कॉन्फ़्रेश के माध्यम से सारकर द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं समेत महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे जानकारी दिया.जैसे उज्जवला योजना,किसान समृद्धि योजना,अटल पेंशन योजना,निशुल्क पीएम खाद्य वितरण,नलजल योजना,आयुष्मान कार्ड योजना,पीएम आवास योजना,समेत विभिन्न योजनाओं के बारे जानकारी दिया.इस दौरान पश्चिमी एवं पूर्वी पंचायत मनोहरपुर के मुखिया की उपस्थिति में ग्रामीणों एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों को विकसित भारत एवं देश की एकता व अखंडता के प्रती शपथ दिलाया गया.साथ ही मनोहरपुर के मुखिया ज्योतिष ओडे़या को उनके वेहतर एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए भाजपा नेता द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.साथ ही दर्जनों ग्रामीण महिलाओं को उज्जवला गैस योजना के तहत निशुल्क गैस एवं स्टोव का वितरण किया गया.इस मौके पर भाजपा नेता शिवा बोदरा,शिवनाथ महतो,अमित डागा,कैलाश गुप्ता समेत मनोहरपुर पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत के काफ़ी संख्या में ग्रामीण महिला लाभुक व अन्य लोग उपस्थित थे.