मनोहरपुर-पूर्व पीएम अटल जी की जयंती धूमधाम से मनी.

मनोहरपुर:हाजरा प्रांगण में सोमवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष बहनु तिर्की की अध्यक्षता में पूर्व पीएम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई.इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.और उनके जीवन की गौरव गाथा एवं उनके द्वारा देशहीत में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को याद करते हुए सभी ने उनके मार्ग दर्शक पर चलने का संकल्प लिया.वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष बहनु तिर्की ने कहा कि पार्टीकार्यकर्त्ता आपसी मतभेद भुलाकर पार्टीहीत में कार्य करें.यही सच्ची श्रध्दांजलि होगी.इस अवसर पर कई वक़्ताओं ने जनसंघ से लेकर वर्तमान भाजपा सरकार के सफ़र की उपलब्धियों की चर्चा किया.इस मौके पर मुख्य रूप से जिला युवा मोर्चा के सुशांत नायक,प्रखंड अध्यक्ष बहनू तिर्की,शिवनाथ गुप्ता.संजय सिंह,कैलाश गुप्ता,अमरेश विश्वकर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.