मनोहरपुर-पूर्वी पंचायत में ज़रूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण.
मनोहरपुर: प्रखंड के पूर्वी पंचायत मनोहरपुर भवन सभागार में बुधवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया.जिसमें पंचायत के विभिन्न गाँवो के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.ग्राम सभा मुखिया पूजा कुजूर,पंचायत समिति सदस्य उषादेवी ख़ुशबू की उपस्थिति में हुई.बैठक में ग्राम पंचायत से जुड़े मूलभूत समस्याओं एवं सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे चर्चा हुई.इस दौरान उपस्थित जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया.वहीं कड़ाके की ठंड को देखते हुए पंचायत के विभिन्न गाँवो के चौक चौराहों में अलाव की व्यवस्था करने का प्रस्ताव आया.जिसे मुखिया व पंचायत समिति सदस्य ने इसे गंभीरता से लेते हुए अलाव की व्यवस्था जल्द करने की बात कही.