मनोहरपुर-रायकेरा आईटीआई कॉलेज परिसर में,ख्रिस्त जयंती सह मिलन समारोह आयोजित.

मनोहरपुर: ख्रीस्त जयंती सह मिलन समारोह का आयोजन शनिवार को मनोहरपुर के रायकेरा आईटीआई कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया.जिसमें आईटीआई संस्थान के सभी शिक्षक और छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया.इस अवसर पर सीएनआइ चर्च मनोहरपुर के पुरोहित फा.एंजेल कंडूलना उपस्थित थे.वहीं फ़ादर एंजेल कंडूलना ने क्रिसमस के महत्व के बारे बताए तथा सभी से आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ रहने के लिए प्रेरित किया.उन्होंने अपने संदेश में कहा कि,ईश्वर हमारे साथ है.ईश्वर के प्रेम में कोई भेदभाव नहीं है.इसलिए ईश्वर ने कहा सबके साथ प्रेम करो. विश्व के सभी लोगों के लिए ईश्वर का प्रेम समान है.क्रिसमस का त्योहार हमारे लिए आनंद का संदेश है.यह समय खुशी, आनंद; प्रेम का है. हम यदि गरीबों की मदद, दुखियों की मदद करते है.तो हम ईश्वर से प्यार करते है.ईश्वर हममें से सभी को प्रेरणा दें.प्रभु यीशु हमारे साथ है.उन्होंने कॉलेज के बच्चों समेत शिक्षकों को क्रिसमस की शुभकामनाएं व बधाई दिया.इस समारोह में मुख्य संचालनकर्ता जोसेफ लुगून,आलोक सामद,गोवर्धन महतो.गोवर्धन ठाकुर एवं संस्थान के शिक्षक,प्रशिक्षक समेत कॉलेज के छात्र छात्रायें उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.