मनोहरपुर-अज्ञात बाईक के चपेट में आने से साईकिल सवार एक युवक गंभीर,राउरकेला रेफर.
मनोहरपुर: मनोहरपुर राउरकेला मुख्य मार्ग मनीपुर के समीप दोपहर तीन बजे अज्ञात बाईक के चपेट में आने से साईकिल सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल युवक 40 वर्षीय बिनोद लोहार मनोहरपुर थाना अंर्तगत साइडिंग पूरनापानी का रहने वाला है.गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया है.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया है.मिली जानकारी के मुताबिक़ घायल पीड़ित युवक साईकिल से मनोहरपुर साप्ताहिक हाट जा रहा था.इस दौरान सामने से तेज रफ़्तार से आ रहे अज्ञात बाईक के चपेट में आने से साईकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.