मनोहरपुर:आदिवासी कुड़मी संघ के पूर्व अध्यक्ष स्व.नकुलचंद्र महतो की पहली पुण्य तिथि पर मूर्ति का हुआ अनावरण.
मनोहरपुर: आदिवासी कुड़मी समाज के संस्थापक सदस्य सह पूर्व अध्यक्ष नकुलचंद्र महतो की पहली पुण्य तिथि पर गुरुवार को मनोहरपुर प्रखंड अंर्तगत ढिपा पंचायत स्थित उनके पैतृक गांव बड़पोष में शोक सभा का आयोजन किया गया.इस अवसर पर स्व.नकुलचंद्र महतो के आदमक़द प्रतिमा का स्थापना सह अनावरण किया गया.प्रतिमा का अनावरण स्व.नकुलचंद्र महतो की धर्मपत्नी ननिका महतो,परिजनों समेत आमन्त्रित गणमान्य लोगों के उपस्थिति में माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रकुमार डागा ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्व.नकुलचंद्र महतो मृदभाषी व सरल स्वभाव एवं एक समाजसेवी के रूप में जाने जाते थे.उनके साथ हमारा राजनीतिक संबद्ध तीन दशक पुराना रहा है.उसने आदिवासी कुड़मी समाज की नींव रखी थी.तथा समाज को दिशा देने की अलख जगाई उनके द्वारा समाजहीत में सराहनीय योगदान रहा है.उनके ज्येष्ठ पुत्र सुमित महतो ने बताया कि विगत 21 दिसंबर 2022 में उनका 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.वहीं पुण्य तिथि कार्यक्रम में उपस्थित कई वक्ताओं में उनके जीवनी एवं उनके द्वारा उल्लेखनीय कार्यों व समाजहीत से जुड़े यादों को साझा किया.मौके पर मुखिया अशोक बंदा,प्रदेश संगठन सचिव संजीव महतो,सागर महतो,हेमचन्द्र महतो,ननिका देवी,अमित कुमार महतो,अजीत कुमार महतो.मुंडा लक्ष्मी महतो,कार्तिकचंद्र महतो,मुरलीधर महतो,उमेश महतो,रवि महतो,संतोष महतो,अनादि महतो,पंकज महतो,शिवनाथ महतो,झारखंड चिक बड़ाईक,प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र बड़ाईक समेत काफ़ी संख्या में प्रबुद्ध व गणमान्य लोग उपस्थित थे.