मनोहरपुर-नरसिंह आश्रम में पांच दिवसीय मूर्ति अनावरण सह लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति.

मनोहरपुर: श्रीश्री संत नरसिंह आश्रम परिसर में आयोजित पांच दिवसीय मूर्ति अनावरण सह लक्ष्मीनारायण महायज्ञ अनुष्ठान की पूर्णाहुति एवं आयोजित भंडारा गुरुवार को संपन्न हुआ.वहीं बाबा की समाधि स्थली पर मूर्ति की स्थापना सह अनावरण के पूर्व योगी संत शिरोमणी नरसिंह बाबा की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.एवं बाजे गाजे व आतिशबाज़ी के बीच पूरे नगर का भ्रमण कराया गया.इस दौरान नगर के दोनों ओर श्रद्धालुओं ने बाबा के शोभा यात्रा में फूल वरसाये एवं उनका दर्शन किए. शोभा यात्रा पुनः आश्रम परिसर में पहुंचकर मूर्ति का विधिविधान से स्थापना किया गया.तथा दीप आरती व मंगल गीत के साथ आयोजन की पूर्णाहुति हुई.इसके उपरांत आयोजित भंडारे में उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से प्रसाद का आनंद लिया.इस मौके पर पूर्व विधायक गुरूचरण नायक,जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव समेत नगर के गणमान्य व प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.