मनोहरपुर-स्ट्रीट लाइट हेतु गड्ढा खोदने के दौरान जलापूर्ति पाइप क्षतिग्रस्तफटा,हजारो लीटर पानी बर्बाद.
मनोहरपुर: संत अगस्तीन कॉलेज मोड़ समीप स्ट्रीट लाइट पौल गाड़ने के दौरान गढ्ढा खोदने के दौरान पीएचडी विभाग का जलापूर्ति पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है.जिससे गुरुवार सुबह हजारो लीटर पानी बर्बाद हो गया है.जिसके चलते घरों में जलापूर्ति सेवा पर इसका असर देखने को मिला है.इसकी जानकारी विभाग को दी गई है.तथा विभाग द्वारा मरम्मती कार्य के लिए जलसहिया एवं विभागीय तकनीकी कर्मी को निर्देश दिया गया है.