मनोहरपुर-सारंडा के टिमरा में पोषण उत्सव समारोह आयोजित.

सृजन फाउंडेशन और ट्रीकलप सामाजिक संस्था द्वारा इन दिनो सारंडा प्रक्षेत्र के दुर्गम इलाकों में एमपावर्ड परियोजना के माध्यम से कुपोषण मुक्त बनाने का कतिथ प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को गंगदा पंचायत अंतर्गत टिमरा गांव में पोषण उत्सव समारोह आयोजित कर पोषण को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया गया.कार्यक्रम में टिमरा, कुंबिया,घटकुडी और सौदा गांव की महिलाओं ने स्थानीय क्षेत्र में मिलने वाली खाद्य सामग्री का पकवान बना कर प्रर्दशनी किया. उससे पूर्व कार्यक्रम में अतिथियों में मोजूद टिमरा गांव के मुंडा गाजी सुरीन, कुंबिया मुंडा सोमा चांपिया, एएनएम एमरेसिया केरकेटा, सोनाली सिद्धू सहिया साथी मंजू देवी, एनजीओ कर्मी सुखराम चरवा ने पोषण से सबधित अपनी अपनी बात रखी.वहीं प्प्रदर्शनी में लगाए गए स्थानीय क्षेत्र में आसानी से मिलने वाले विभिन्न पकवानों का निरीक्षण किया , निरक्षण के क्रम में टिमरा गांव को इस प्रदर्शनी प्रतियोगिता में विजेता घोषित किया गया. साथ ही अतिथियों के हाथों विजेता घोषित टिमरा गांव के प्रतिभागियों को पृष्कृत कर सम्मानित किया गया.मौके पर मोजूद सृजन फाउंडेशन, ट्रिकलअप संस्था से, प्रखंड समन्यवक मनावेश दास, क्षेत्रीय कार्यकर्ता रूपलाल महतो, चंदन वर्मान, लोबिन महतो, सलोनी तिग्गा, रक्षा दास एवं स्मार्ट सखी रेखा कुमारी , रणदाय समद समेत सैकड़ों कि संख्या में महिलाएं उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.