मनोहरपुर-नंदपुर में टोट्मिक कुड़मी समाज का एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित.मधुपुर टीम विजेता एवं सोनुआ मुहलडीहा उपविजेता घोषित.
मनोहरपुर: टोट्मिक कुड़मी समाज नंदपुर के तत्वाधान में सोमवार को नंदपुर मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.इस आयोजन के मुख्यकर्त्ता रंजित महतो ने बताया कि,यह प्रतियोगिता समाज के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खेल के प्रती बढ़ावा देने के उदद्देश्य आयोजित किया गया है.इस प्रतियोगिता में मनोहरपुर,आनंदपुर व सोनुआ प्रखंड के कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया.बतौर मुख्य अतिथि समाज के प्रबुद्ध,गणमान्य भगत सिंह महतो व अन्य ने खेलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर खेल का उद्घाटन किया.इस प्रतियोगिता में सभी टीमों के खिलाड़ियों ने अनुशासित व वेहतर प्रदर्शन किया.वहीं फ़ाईनल खेल में विजेता मधुपुर की टीम एवं उपविजेता रहे सोनुआ टीम को मुख्य अतिथि भगत सिंह महतो के द्वारा विजेता टीम को खस्सी,ट्रॉफी एवं 5,000/-₹.एवं उपविजेता टीम को भी खस्सी,ट्रॉफी एवं 4,000/-₹.की राशी प्रदान कर सम्मानित किया गया. उन्होंने सभी खेलाड़ियो का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में हार जीत होती है.इससे आप निराश ना हों.बल्कि अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़े.कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का आयोजन करना सराहनीय कदम बताया.वहीं उन्होंने आयोजन समिति को इस आयोजन को लेकर बधाई व शुभकमानाएं दिया.इस मौके पर आयोजन समिति के मुख्यकर्त्ता रंजित महतो,धर्मेंद्र महतो,सुरेश महतो,शशीभूषण महतो,अश्वनी महतो,राजु महतो,विश्वनाथ महतो समेत समाज के सैकडों की संख्या में खेलप्रेमीगण उपस्थित थे.