मनोहरपुर-नौ सूत्री मांगो के समर्थन में,ग्रामीण डाक कर्मी अनिश्चितक़ालीन हड़ताल पर.
मनोहरपुर: अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर गुरुवार को स्थानीय ग्रामीण डाक कर्मी अनिश्चित क़ालीन हड़ताल पर है.ग्रामीण डाक कर्मी अपने नौ सुत्री विभिन्न मांगो के समर्थने में मनोहरपुर पोस्टऑफिस में धरना प्रदर्शन दिया.साथ ही डाक प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारे बाज़ी किया.वहीं ग्रामीण डाक कर्मी संघ के नेता डमरूधर महतो ने कहा कि ग्रामीण डाक कर्मीयों की प्रस्तावित नौ सूत्री मांग काफी दिन से लंबित है.चूंकि मांग पूरी नहीं होने से ग्रामीण डाक कर्मी अनिश्चित क़ालीन हड़ताल करने को मजबूर है.
निम्नलिखित प्रमुख मांग इस प्रकार है:-1. सभी ग्रामीण डाक सेवकों को सिविल सवेंट का दर्जा दो। 8 घंटे की समय सीमा लागू करो.2. कमलेश चन्द्र कमेटी द्वारा दिए गए (सभी ग्रामीण डाक सेवकों के) बचे हुए अनुशंसाओं को लागू करो। सेवाकाल में तीन पदोन्नति देना (1.1.2016 से ही) तत्काल लागू करो.3. रोके गए 18 माह के D.A. एरियर्स का तत्काल भुगतान करो। न्यूनतम वेतन एवं फिटमेंट फेक्टर में वृद्धि करो.4. सभी फ्रंटलाईन वर्कर्स एवं GDS का समुचित बीमा कराया जाए.5. ग्रामीण डाक सेवकों के लिए ग्रुप इंशुरेंस की राशि 5 लाख तत्काल किया जाए.6. ग्रेच्यूटी विभागीय कर्मचारी के अनुसार दिया जाय.7. सभी कर्मचारियों एवं ग्रामीण डाक सेवकों को सार्वजनिक, सामाजिक सुरक्षा प्रदान करें.8. ग्रामीण डाक सेवकों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करो.9. सह आरोपी बनाकर निरीह और निर्दोष कर्मचारियों को प्रताड़ित करना बंद करो.अनावश्यक चार्जशीट्स देना बंद करो.अनौचित्यपूर्ण दण्ड देना बंद करो.डाकघर के कर्मचारियों हेतु सभी कल्याणकारी योजनाओं को लागू करो.जबर्दस्ती और अनौचित्यपूर्ण वसूली का आदेश देना बंद करो.