मनोहरपुर:आनंदपुर,समीज की महिला खाई किटनाशक दवा गंभीर,सीएचसी में इलाजरत्त.

मनोहरपुर: आनंदपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम समीज की रहने वाली विवाहित महिला 25 वर्षीय सुनीता देवी को गंभीर हालात में सोमवार को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक़ मामला पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद का है.जिससे चार बच्चे की मां सुनीता देवी ने कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या का कुप्रयास किया है.जहां महिला का मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल में स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.पीड़ित महिला की मां ने बताया कि बेटी की शादी गांव में ही प्रेमप्रसंग के बीच अजय लोहार के साथ हुई है.तथा उसकी बेटी चार बच्चों कि मां है.किंतु उनका दामाद अजय लोहार बेटी के साथ बराबर मारपीट करता रहता है.जिससे उसकी बेटी ने यह क़दम उठाया है.वहीं बेटी दामाद के इस ब्यवहार से परिवार के लोग काफी ग़ुस्से में है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.