मनोहरपुर-वन विभाग के छापेमारी से ,पेड़ो की कटाई में संलिप्त बाहरी माफिया भागे.

मनोहरपुर:सारंडा फ़ॉरेस्ट में अवैध रूप से पेड़ो की कटाई में लगे लोगों के विरुद्ध वनविभाग गुरुवार को छापामारी किया.कारवाई से मौके पर मौजूद बाहरी माफिया भागने को मजबूर हो गए.किसी की भी गिरफ्तार नहीं हुई है.वहीं वनविभाग अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.विदित हो कि पेड़ो की अंधाधुंध कटाई में संलिप्त बाहरी माफियाओं के विरुद्ध छापामारी टीम में वनविभाग,जिला पुलिस के अलावा सीआरपीएफ के जवान भी शामिल थे.चूंकि सारंडा वन प्रमंडल के आरक्षित मनोहरपुर कोयना वन क्षेत्र ससंगदिरी जंगल में बाहरी माफियाओं का दल हथियारों से लैस होकर निर्भीक होकर अंधाधुंध वेशकीमती पेड़ो की कटाई कर रहे है.इस घटना के बारे वन विभाग के संज्ञान में आने के बाद करवाई तेज कर दिया है.वहीं वन विभाग के कारवाई से घटना स्थल पर वहां मौजूद लोग वनरक्षी,पुलिस प्रशासन व सीआरपीएफ़ को देख भाग गए.वन की सुरक्षा के लिए विभाग काफ़ी गंभीर है.किसी को भी बख़्शा नहीं जाएगा.इस तरह की आगे भी कारवाई जारी रहेगी.लिहाजा वनक्षेत्र में जहां भी अवैध रूप से पेड़ो की कटाई से जंगल ख़ाली हुई.विभाग उस जगह पर उसी अनुरूप बृक्षारोपण करने के लिए प्रतिबद्ध है.अभिरूप सिन्हा,सारंडा वन प्रमंडल पदाधिकारी,चाईबासा

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.