मनोहरपुर-थाना क्षेत्र अभयपुर में चोरों की सक्रियता बढ़ी.एक सप्ताह में तीन लोग हुए शिकार.
मनोहरपुर: मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम अभयपर में चोर एक बार फिर सक्रिय हो गए है.विदित हो कि अभयपुर गांव में एक सप्ताह के भीतर तीन लोग उन अज्ञात चोरों के शिकार हुए है.कुछ दिन पहले भी गांव में खस्सी बकरी चोरी की घटना सामने आई थी.किंतु मनोहरपुर पुलिस व स्थानीय लोगों की सक्रियता से चोरी में संलिप्त चोरों को पकड़ा गया था.इधर पुनः दुबारा चोरी की घटना से गांव वालों की नींद उड़ा दी है. गांव में चोरी की पहली घटना अभयपुर की रहने वाली पारा शिक्षिका जलेश्वरी समद की है.एक सप्ताह पूर्व उसके घर से रात में अज्ञात चोरों ने 22-26 किलो के दो खस्सी पर हांथ साफ़ कर दिया.वहीं चोरी की दूसरी व तीसरी घटना अभयपुर गांव के प्रशान्त कुजूर की है.जिनकी बाईक चोरी हुई है.एवं उसी गांव के अनिल कण्डुलना की है.जिनका दुकान से रात में ताला तोड़कर दुकान के सामान पर हांथ साफ़ कर दिया है.अभयपुर गांव में एक सप्ताह के भीतर अज्ञात चोरों के द्वारा तीन लोगों के यहां हुई चोरी की घटना से ग्रामीण दहशत में है.