मनोहरपुर-संत अगस्तीन हाई स्कूल परिसर में,ख्रिस्त जयंती सह मिलन समारोह आयोजित.

मनोहरपुर: ख्रीस्त जयंती सह मिलन समारोह का आयोजन सोमवार को मनोहरपुर के संत अगस्तिन हाई स्कूल परिसर में आयोजन किया गया.जिसमें सीएनआइ चर्च के अनुयायियों समेत स्कूली बच्चे शामिल हुए.मिलन समारोह का शुभारंभ आरम्भिक प्रार्थना एवं दीपप्रज्वलीत कर पुरोहित एंजेल कंडूलना,सचिव अरुण कुमार नाग,एचएम संजय डूंगडुंग एवं बीआरपी यशवंत कटियार ने संयुक्त रूप से किया.इस अवसर पर उपस्थित आगंतुक अतिथियों का स्वागत भाषण एचएम संजय डूंगडुंग एवं स्वागत नृत्य स्कूल के बच्चों द्वारा किया गया.इस मौके पर सीएनआई चर्च के फादर एंजेल कंडूलना के द्वारा बाइबल पाठ किया गया.क्रिसमस देता है आनंद और प्रेम का संदेश: फ़ादर एंजेल कंडूलना ने अपने संदेश में कहा कि,ईश्वर हमारे साथ है.ईश्वर के प्रेम में कोई भेदभाव नहीं है.इसलिए ईश्वर ने कहा सबके साथ प्रेम करो. विश्व के सभी लोगों के लिए ईश्वर का प्रेम समान है.क्रिसमस का त्योहार हमारे लिए आनंद का संदेश है.यह समय खुशी, आनंद; प्रेम का है. हम यदि गरीबों की मदद, दुखियों की मदद करते हैं तो ईश्वर को प्यार करते हैं.ईश्वर हममैं से प्रत्येक को प्रेरणा दे कि जहां तक जाएं, ईश्वर का प्रेम दें. यीशु हमारे साथ है.वहीं उन्होंने बच्चों एवं अनुयायियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं और बधाई दिया.मसीहा आया है, जग में खुशियां लाया है..वही इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई.जिसमें गीत, नृत्य एवं झांकी प्रस्तुत कर प्रेम, शांति और सद्भावना का संदेश दिया. मसीहा आया है, जग में खुशियां लाया है... आदि गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा.इस दौरान स्कूली बच्चों को क्रिसमस का गिफ्ट भी प्रदान किया गया.मिलन समारोह की अंतिम प्रार्थना सीएनआई चर्च के मुख्य पुरोहित रेभ फादर पी.ए.टोप्पो ने की.ख्रीस्त जयंती मिलन समारोह में मुख्य रूप से सीडीएस प्रतिनिधि इरूष खाखा, मारकस खलखो सहायक शिक्षक सपन बोस,अनमोल जोजो,मंगलमसीह खाखा,राजकिशोर महतो,प्रेमअनिल भुइयां,बरदानी लुगून,अभिजीत नाग समेत स्कूली बच्चों एवं सीएनआइ चर्च के अनुयायी उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.