मनोहरपुर-रायकेरा पंचायत में लगा सरकार आपके द्वार शिविर,लाभुको के बीच परिसंपत्ति का वितरण
हेमंत सरकार की महत्वकांक्षी गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट योजना उच्च शिक्षा से वंचित छात्रों के लिए मिल का पत्थर:-उपाध्यक्ष रंजित यादवमनोहरपुर: प्रखंड के रायकेरा पंचायत अंर्तगत रायकेरा हाई स्कूल मैदान में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,मनोहरपुर प्रखंड प्रमुख गुरुवारी देवगम,बीडीओ शक्तिकुंज,मुखिया रानी कच्छप उपस्थित थे.जिनके हाथों से विधिवत दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में ज़िप उपाध्यक्ष,प्रमुख,बीडीओ,प्रमुख,मुखिया एवं अन्य के हाथों विभिन्न लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों के अलावा कंबल का वितरण किया गया.साथ ही स्वरोजगार हेतु 80% प्रतिशत अनुदानित मूल्य पर एक लाभुक को स्मॉल राइस मशीन एवं एक विकलांग युवक को निशुल्क ट्रायसाइकल दिया गया.वही जिला उपाध्यक्ष,प्रमुख व मुखिया ने कार्यक्रम में लगे विभिन्न स्टॉलों का भी निरीक्षण किया.साथ ही लोगों से सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया.मौके पर मनोहरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी शक्तिकुंज ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. वहीं जिला उपाध्यक्ष रंजित यादव ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाना ही हेमंत सरकार के द्वारा आयोजित शिविर का मुख्य उद्देश्य है. ताकी इस शिविर के माध्यम से पंचायत स्तर पर गांव में ही सरकारी अधिकारी पहुंच कर आपकी समस्या सुन रहे हैं और ऑन स्पॉट आपकी समस्याओं का निराकरण करने का कार्य कर रहे हैं.शिवर में ग्रामीणों की उमड़ रही भीड़ : ग्रामीण शिविर में पहुंचकर विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें.हेमंत सरकार की सोच है कि प्रशासन के द्वारासंचालित योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मिले जिससे ज़रूरतमंद और क्षेत्र का समग्र विकास हो सके. प्रखंड प्रमुख ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को संवेदनशील होकर कार्य करने का निर्देश दिया. संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसकी प्रचार प्रसार को तेज करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित कराएं. इन योजनाओं का ले रहे लाभ : शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य जांच व निशुल्क दवा वितरण.अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट योजना,स्कूली बच्चों को साइकिल ख़रीदने के लिए खाते में राशी,सावित्री बाई फुले बालिका समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, मनरेगा,पेंशन,सोना सोबरन योजना से साड़ी,धोती व वनविभाग से पौधा वितरण आदि विभिन्न योजनाओं का लाभ ले रहे है.शिविर में ई श्रम विभाग समेतक्रियान्वयन समिति सदस्य,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा,प्रखंड 20 सूत्री सदस्य बंदना उरांव,जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मानुएल बेक,जेई मंगलसिंह संवैये,पंचायत जनप्रतिनिधि,मुंडा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.