मनोहरपुर-गोपीपुर स्टेडियम में विंटर कैंप आयोजित.

मनोहरपुर: फिजिकल अकादमी मनोहरपुर के तत्वाधान में रविवार को गोपीपुर स्टेडियम में विंटर कैंप का आयोजन किया गया.मुख्य अतिथि के रूप में बीआरपी सह युवा समाज सेवी यशवंत कटियार उपस्थित थे.जिसमें प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र सारंडा अंर्तगत विभिन्न गांवों के युवाओं को डिफेंस आर्मी, पुलिस,सीआरपीएफ, बीएसएफ , आरपीएफ, रेलवे ग्रुप डी,एसएससी जीडी आदि सभी प्रकार के अर्धसैनिक बल में तैयारी करने के लिए एक विशेष कैंप लगाकर नामांकन किया गया.इसमें कुल 60 युवाओं ने अपना नामांकन कराया. मुख्य अतिथि यशवंत कटियार ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए देश सेवा के लिए प्रेरित किया.इस विंटर कैंप में डायरेक्टर नितेश कुमार महतो ने कहा कि रोज़गार के अभाव में युवा अन्य राज्यो में पलायन कर रहे है.तथा स्काम धंधा नहीं मिलने पर युवावर्ग नशा पान के शिकार हो जाते हैं.इससे बचने के लिए उन्होंने युवाओं को देश सेवा,राज्य सेवा के लिए प्रेरित किया.इस मौक़े पर फिजिकल अकादमी के संरक्षक विमल किस्पोट्टा ध्रुव चरण महतो ,सुनील लकड़ा, दीपक महतो, आनंद महतो,ओंकारनाथ गोप, सचिन महतो आदि काफी संख्या में युवा युवती मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.