मनोहरपुर-पूर्वी पंचायत में लगा सरकार आपके द्वार शिविर,लाभुको के बीच परिसंपत्ति का वितरण.

मनोहरपुर: प्रखंड के पूर्वी पंचायत मनोहरपुर स्थित आम बगान मैदान में सोमवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,मनोहरपुर प्रखंड प्रमुख गुरुवारी देवगम,बीडीओ शक्तिकुंज,मुखिया पूजा कुजूर,एवं पंचायत समिति सदस्य उषादेवी ख़ुशबू उपस्थित थे.जिनके हाथों से विधिवत दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में ज़िप उपाध्यक्ष,प्रमुख,बीडीओ,मुखिया,पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य के हाथों विभिन्न लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों के अलावा कंबल का वितरण किया गया. वही जिला उपाध्यक्ष,प्रमुख व मुखिया,पंचायत समिति सदस्य ने कार्यक्रम में लगे विभिन्न स्टॉलों का भी निरीक्षण किया.साथ ही लोगों से सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया.मौके पर मनोहरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी शक्तिकुंज ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. वहीं जिला उपाध्यक्ष रंजित यादव ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाना ही सरकार के द्वारा आयोजित शिविर का मुख्य उद्देश्य है. ताकी इस शिविर के माध्यम से पंचायत स्तर पर गांव में ही सरकारी अधिकारी पहुंच कर आपकी समस्या सुन रहे हैं और ऑन स्पॉट आपकी समस्याओं का निराकरण करने का कार्य कर रहे हैं.शिवर में ग्रामीण योजना का ले रहे है लाभ : ग्रामीण शिविर में पहुंचकर विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें.राज्य सरकार की सोच है कि प्रशासन के द्वारासंचालित योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मिले जिससे उसका और क्षेत्र का हो समग्र विकास हो सके. प्रखंड प्रमुख ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को संवेदनशील होकर कार्य करने का निर्देश दिया. संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसकी प्रचार प्रसार को तेज करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित कराएं. इन योजनाओं का ले रहे लाभ : 
अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट योजना, सावित्री बाई फुले बालिका समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, मनरेगा,पेंशन,कृषी उपकरण आदि विभिन्न योजनाओं का लाभ ले रहे है.शिविर में ई श्रम विभाग समेतक्रियान्वयन समिति सदस्य,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा,एई मनय मुदैया,जेई अमर कुमार ,पंचायत जनप्रतिनिधि,मुंडा समेत अन्य मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील