मनोहरपुर-75 वें गणतंत्र दिवस पर,ज़िप उपाध्यक्ष रंजित यादव ने झंडोत्तोलन किया.

मनोहरपुर: 75 वें गणतंत्र दिवस पर प्रखंड के रायकेरा पंचायत अंर्तगत ख़ुदपोष एस्पायर संस्था में झंडोत्तोलन एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.बतौर मुख्य अतिथि ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने राष्ट्रीय झंडा फहरा कर झंडे को सलामी दी. तथा इसके साथ ही आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ किया.साथ ही संस्था के बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने प्रतिभाशाली बच्चों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया.इसके पूर्व ज़िप उपाध्यक्ष रंजित यादव ने मनोहरपुर स्थित फ़ॉरेस्ट नाका चौक में राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दिया.वहीं उपस्थित लोगों को विशेषकर युवावर्ग को राष्ट्र के विकास में अहम् योगदान एवं देश की अखंडता,एकता एवं राष्ट्रभक्ति हेतु प्रेरित किया.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.