मनोहरपुर-मनीपुर में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह का,मंत्री जोबा मांझी ने किया उद्घाटन.

मनोहरपुर : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम विकास समिति मनीपुर द्बारा मनीपुर मैदान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ.समापन समारोह में मुख्य अतिथि महिला कल्यान,बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा सह स्थानीय विधायक जोबा मांझी,अतिविशिष्ट अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष रंजित यादव,विशिष्ठ अतिथि केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता झारखंड पार्टी महेंद्र जामुदा एवं मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया पूजा कुजूर,पंचायत समिति सदस्य उषा देवी ख़ुशबू उपास्थित थीं.खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों का दौड़, लड़कीयों का दौड़, सुईधागा रेस,हांडी फोड़, जवानों का दौड़, साईकिल रेस, मैजिकल चेयर रेस,मेढ़क दौड़, बैलून फोड़ समेत अन्य खेल का आयोजन किया गया.वहीं खेलकूद प्प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि जोबा मांझी,अतिविशिष्ठ अतिथि रंजित यादव,विशिष्ठ अतिथि महेंद्र जामुदा,पूजा कुजूर एवं उषा देवी ख़ुशबू ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया.इसके पूर्व आमंत्रित सभी अतिथियों का आयोजन समिति के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.वहीं पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए जोबा मांझी ने कहा कि मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है.यहां के बच्चे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय पर आयोजित विभिन्न खेलों में अपना परचम लहराया है.वहीं जोबा मांझी ने स्थानीय खेलाड़ियो का उत्साहवर्धन करते हुए वेहतर ढंग से खेलने के लिए प्रेरित किया.साथ ही मनीपूर खेल मैदान का विस्तारीकरण एवं सौंदर्यकरण कराने की घोषणा की.वहीं उन्होंने इस खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर ग्राम विकास समिति मनीपुर के पदाधिकारी व सदस्यों को बधाई व शुभकामनायें दिया.इस मौके पर आमंत्रित अतिथि अशोक वर्मा,मानुऐल बेक,इरूश खाखा,अजहर अली,बब्बू श्रीवास्तव एवं आयोजन समिति के मुख्यकर्त्ता सुदर्शन सांडील,बीरेंद्र बालमुचु,रंजित समद,सागर सांडील,भीम सांडील,समीर लोहार,विजय सुलांकी,श्याम सांडील,सुरेश सांडील समेत हजारों की संख्या में खेलप्रेमीगण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.