मनोहरपुर-थर्ड रेल लाईन पुल से गिरकर युवक गंभीर,राउरकेला रेफ़र.
मनोहरपुर: रविवार सुबह मनोहरपुर बाजार में काम पर आ रहे एक युवक मनोहरपुर थर्ड रेल लाईन पुल के समीप गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल युवक 32 वर्षीय प्रशांत लोहार मनोहरपुर थाना ग्राम पुरनापानी का रहने वाला है.उसे उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया है.