मनोहरपुर-गुवा में लोहार/लोहरा/कमार समाज की बैठक,समाज के उत्थान एवं महाजुटान पर दिया बल
मनोहरपुर: नोआमुंडी प्रखंड के गुवा में लोहार/लोहरा/कमार समाज की बैठक सोमवार को आदीवासी लोहार/लोहरा/कर्मकार जन कल्याण समिति मनोहरपुर /आनंदपुर के बैनर तले गोमा लोहार के अध्यक्षता में संपन्न हुईं.बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अमरेश विश्वकर्मा उपस्थित थे.जिसमें समाज के दयनीय स्थिति पर चर्चा किया गया.वक्ताओं ने बताया कि हमारा समाज आज भी गरीबी रेखा से नीचे जी रहा है .गरीबी के कारण समाज के बच्चों को उचित शिक्षा, सरकारी सुविधा नहीं पील पाना है.वहीं समाज के लोगों को अपना जीवन यापन करने हेतु दूसरे गाँव -गाँव भटकना पड़ता है.तथा गांव वालो द्वारा लोहार जाति कि संख्या कम होने के कारण शोषण का शिकार बनते जा रहें है.किसी गाँव मे कई वर्षो रहने के बाद भी उन्हें मालिकाना हक नहीं मिलता है.जब चाहे गांव से भगा दिया जाता है.हमारी संस्कृति लोकाचार,शादी -विवाह से लेकर पूजा पद्धति भी आदिवासी जैसा ही है.फिर भी सरकार हमें आदिवासी का दर्जा नहीं दे रहा है.जिसके कारण हमारा समाज विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गया है.अपनी समस्याओं से लड़ने हेतु सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि समाज के हित में हमें महा जुटान होने की अवश्यकता है.इसके लिए संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया.साथ ही संगठन को मजबूत करने हेतु आगामी दिनांक 11 फरवरी 2024 दिन रविवार को समय 10 बजे सुबह गुवा में एक बैठक करने का निर्णय लिया गया.इस बैठक में गुवा और उसके आसपास रहने वाले लोहार समाज के सभी लोग उपस्थित होंगे.और एक समिति का भी गठन किया जाएगा.आज की बैठक एक तैयारी बैठक थी.ताकि सभी के सहयोग से समाज को प्रगति के पथ पर ले जाया जा सके.आज की बैठक में मुख्य सहयोग कर्ता गणेश लोहार, गोपाल लोहार ,पूर्णो लोहार,गोपी लोहार,सावन लोहार,हरीश लोहार,आजाद लोहार,पंचू लोहार,सुभाष लोहार,कान्हु लोहार समेत काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे.