मनोहरपुर-दो बाईक के टक्कर में दो युवक घायल

मनोहरपुर: मंगलवार देर रात मनोहरपुर रामधनी चौक के समीप दो बाईक में टक्कर हो गई.जिससे दो युवक घायल हो गया.दोनों घायल युवकों को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.घायल युवक सूतगण भुइयाँ 18,अल्फ्रेड बरजो 19 गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम सेरंगदा नीचे टोली का रहने वाला है.दोनों युवक संत अगस्तिन कॉलेज के छात्र है.और बाईक से दोनों अपने गांव जा रहे थे.तभी मनोहरपुर रामधनी चौक के समीप एक अन्य बाईक सवार युवकों ने इन दोनों युवकों के बाईक को टक्कर मार कर भाग गया.जिससे दोनों युवक घायल हो गए.वहीं दोनों युवकों का मनोहरपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.