मनोहरपुर-सीएचसी में महात्मा गांधी के पुण्य तिथि पर,राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ.

मनोहरपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्य तिथि पर मनोहरपुर सीएचसी में मंगलवार को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्परी कुष्ठ जागरुकता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.वहीं 30 जनवरी से 13 फरवरी 2024 तक चलने वाले इस जागरूकता अभियान का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया.साथ ही मनोहरपुर सीएचसी परिसर व पोषकक्षेत्र में स्वास्थ्यकर्मियों ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को कुष्ठ उन्मूलन के प्रती जागरूक किया गया.इस मौके पर उपस्थित सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अनिल कुमार ने कहा कि कुष्ठ रोग उन्मूलन को लेकर क्षेत्र में 15 दिवसीय जागरुकता अभियान चलाया जाएगा.साथ ही लोगो के बीच कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक करने के लिए ग्राम सभा का आयोजने किया जाएगा.ताकी संदेहास्पद कुष्ठ रोगीयों को चिन्हित कर उसका सम्पूर्ण इलाज एवं उसके प्रति भेदभाव को खत्म करना है.साथ ही कुष्ठ पीड़ित रोगियों को इस रोग के कलंक को समाप्त करना है,तथा कुष्ठ रोगियों को समाज में गरिमापूर्ण सम्मान दिलाना ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है.इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रभारी चि.पदा.डॉ. अनिल कुमार,बीएएम यसवंत कुमार, PMWANLEP दिलीप कुमार बाउरी,शेखर उगरसुंदरी,एएनएम नर्स,MPW,स्वास्थ्यकर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.