मनोहरपुर-प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय छोटानागरा में,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि मनी.
मनोहरपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर मंगलवार को प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय छोटानागरा में शहादत दिवस के रूप में मनाया गया.इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक समेत छात्र छत्राओं ने महात्मा गांधी के तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर एवं खड़े होकर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया.वहीं विद्यालय के शिक्षक पंकज यादव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं बच्चों को गांधी जी की आदर्शो व उनके बताये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया.इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र छात्रायें उपस्थित थे.