मनोहरपुर-उत्क्रमित मध्य विद्यालय बच्चोमगुटू के एचएम रमेश चंद्र महतो सेवानिर्वित हुए,स्कुल प्रबंधन व बच्चों ने दी भावभीनी विदाई.

मनोहरपुर: बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बच्चोमगुटू में स्कुल प्रबंधन समिति एवं बच्चों द्वारा सेवानिवृत प्रधान शिक्षक रमेश चंद्र महतो के सम्मान में भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया.वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति एवं स्कुली बच्चों ने उनके साथ विताये पलों को साझा किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया.साथ ही उनके सम्मान में स्कूल प्रबंधन समिति एवं बच्चों ने उन्हें फूलमाला पहनाकर एवं सप्रेम भेंट देकर भावभीनी विदाई दी गई.वहीं सेवानिर्वित प्रधान शिक्षक रमेश चंद्र महतो ने भी उपस्थित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों व बच्चों को उनसे विदा लेते हुए उनके साथ वर्षों के सुनहरे यादों को साझा किया.साथ ही सभीका अभिवादन करते हुए उनसे बिछुड़ने का ग़म जताया. इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य समेत सभी शिक्षक,शिक्षिकायें एवं स्कुली बच्चे उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.