मनोहरपुर/गोईलकेरा-ओरंगा में सीआरपीएफ ने ज़रूरतमंद एवं स्कुली बच्चों को बाँटी जनपयोगी सामग्री.
मनोहरपुर: सी.आर.पी.एफ. बी/134 बटालियन के द्वारा बुधवार को कमाण्डेन्ट सुदेश कुमार के निर्देश पर गोईरकेरा प्रखंड के ओरंगा गाँव स्थित ओरंगा आवासीय विद्यालय परिसर में सहायक कमाण्डेन्ट विवेक कुमार सिंह के नेतृत्व में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया.आयोजन में उपस्थित ओरंगा, होरो, केबरा, बारा आदि गाँवो के जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कम्बल, मच्छरदानी, सोलर लैम्प, पानी टंकी एवं इस क्षेत्र में कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उन्नत किस्म के चना, मुंगफली और लहसुन के बीजो का वितरण किया गया.साथ ही साथ स्कुली बच्चों को पठन-पाठन सामग्री एवं स्कुल बैग का वितरण किया गया.इसके अलावा क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गाँवो के बच्चों के बीच खेल सामग्री जैसे फुटबॉल, वॉलीवॉल, शतरंज आदि का वितरण किया गया.इस कार्यक्रम में घरेलु एवं उपयोगी सामग्री पाकर ग्रामीणों तथा बच्चों के बीच भारी उत्साह का माहौल देखने को मिला.इस दौरान सहायक कमाण्डेन्ट विवेक कुमार सिंह ने कहा कि सी.आर.पी.एफ अपनी स्थापना काल से ही क्षेत्र के लोगों के सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती है व सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों का निर्वहन एवं लोगों की सहायता में बढ़-चढ़कर अपना योगदान देते आ रही है.उन्होंने कहा कि गाँव में किसी भी प्रकार की समस्या हो आप अपनी समस्या सी.आर.पी.एफ.से साझा करें.सी.आर.पी.एफ के अधिकारी व जवान सदैव आपकी सहायता के लिए तत्पर है.इस मौके पर गोईलकेरा थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह,पंचायत के मुखिया रानी कयुई के अलावा कई स्थानीय गनमान्य व्यक्ति एवं स्कुली बच्चे मौजुद थे.