मनोहरपुर-हजरत दाता शाह बाबा सालाना उर्स समारोह का,भव्य आयोजन को लेकर बैठक.
मनोहरपुर: रहमतुल्ला हजरत दाता शाह बाबा का सालाना उर्ष समारोह का आयोजन दिनांक 12 फरवरी 2024,दिन सोमवार को आयोजित किया जाएगा.इसकी भव्य तैयारी को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक बुधवार को दाता शाह बाबा मजार परिसर में बुलाई गई.बैठक की अध्यक्षता मो.क़यूम ख़ान ने किया.इस बैठक में अगले वर्ष उर्ष समारोह के आयोजन की आय व्यय की जानकारी दी गई. साथ ही इस वर्ष भी सर्वसम्मति से हजरत दाता शाह बाबा का सालाना उर्ष समारोह धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.वहीं आयोजन की सफलता को लेकर रूपरेखा एवं विभिन्न विंदुओं पर चर्चा की गई.साथ ही उर्ष संचालन समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया.तथा सर्व सम्मति से संचालन समिति के अध्यक्ष के रूप में मुखिया ज्योतिष ओड़ेया का चयन किया गया.तथा उपाध्यक्ष -कय्युम खान,सचीव - फिरोज खान,उप सचिव - अकबर हवारी,अजहर अली,कोषाध्यक्ष - संतोष गुप्ता,उप कोषाध्यक्ष - राजेश राउत, सुरेश यादव एवं समिति के संरक्षक के रूप में मदीना खान,अब्बास अंसारी,मुस्तर अली,पंचदेव चौधरी,शौरभ शाह,राधेश सिंह,सद्दाम खान,हसन खान,जमील हवारी,ज़िप उपाध्यक्ष रंजित यादव एवं पूर्व मुखिया अरुण कुमार नाग को बनाया गया.बैठक में राजा ख़ान,फ़िरोज़,अकबर,हसन समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.