मनोहरपुर:ईआईटी कंप्यूटर सेंटर(इंदिरा नगर) के शिक्षक व बच्चों ने लिया टूर व वनभोज का आनंद.

 मनोहरपुर: ईआईटी कंप्यूटर सेंटर(इंदिरा नगर) के निदेशक सहदेव प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में शिक्षक व बच्चों ने रविवार को ओड़िसा मंदिरा डैम घूमने के लिए सुबह ट्रेन से मनोहपुर से राउरकेला रवाना हुए.वहीं राउरकेला से मंदिरा डैम पहुंचने पर बच्चे काफ़ी उत्साहित दिखे. इस दौरान बच्चों ने मंदिरा डैम व आस-पास रमणीक व प्राकृतिक रूप से खूबसूरत पिकनिक स्पॉट स्थल में काफी मौज मस्ती किया.दोपहर में सभी ने एक साथ सामूहिक रूप से वनभोज में शामिल शिक्षकों व सेंटर के बच्चों ने सुस्वाद व्यंजन का भरपूर आनंद उठाया.सभी ने इस टूर को एक यादगार पल के रूप में मौज मस्ती के बीच सुखद पल को वेहतर ढंग से विताया.इस दौरान सभी ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई व शुभकामनायें दिया.देर शाम मंदिरा डैम भ्रमण व पिकनिक कार्यक्रम का समापन हुआ.इसके बाद सभी ने सुनहरे पल को याद कर अपने गंत्वव्य के लिए रवाना हुए.इस मौके पर सेंटर के बच्चों के साथ सेंटर के संचालक सह निदेशक सहदेव प्रसाद गुप्ता,सहायक शिक्षिका प्रिया नाग,स्वाति नाग एवं कंप्यूटर सेंटर के सभी बच्चे शामिल थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.