मनोहरपुर-कांग्रेसी नेता दिलवर खाखा 1000 समर्थकों के संग,आजसू का थामा दामन.

मनोहरपुर: कांग्रेसी नेता सह आनंदपुर प्रखंड के प्रमुख दिलवर खाखा गुरुवार को अपने एक हज़ार समर्थकों के संग आजसू में शामिल हुए तथा आनसू पार्टी के नीति सिद्धांत व संगठन के प्रती अपना भरोसा दिलाया.वहीं मनोहरपुर रायकेरा पोस्टऑफिस मैदान में आज आयोजित आजसू का मनोहरपुर विधानसभा स्तरीय संकल्प सभा सह मिलन समारोह में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने दिलवर खाखा व समर्थको को आजसू का प्राथमिक सदस्य बनाते हुए फूलमाला पहनाकर पार्टी में आने का स्वागत किया है.साथ ही उन्हें पार्टी की ज़िम्मेदारी देते हुए संगठन को मज़बूत करने एवं आगामी चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने उसी अनुरूप कार्य करने का दिशा निर्देश दिया है.दिलवर खाखा ने भी पार्टी सुप्रीमो को भरोसा दिलाते हुए संगठन के प्रती ज़िम्मेदारी पर खरा उतने एवं निष्ठापूर्ण कार्य करने की बात कही.सुदेश महतो ने संकल्प सभा में उपस्थित मनोहरपुर विधान सभा के पार्टी जनों में जोश भरते हुए सभी लोगों से आजसू के जनाधार को मज़बूत करने की लोगों से अपील किया.पार्टी जनों को पार्टीहीत में काम करने की सलाह दी.कहा कि आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में आजसू पार्टी की अहम भूमिका होगी.उन्होंने पार्टीजनों को ज़मीनी स्तर पर संगठन को मज़बूत करने एवं उसी अनुरूप तैयार रहने को कहा.उन्होंने वर्तमान सरकार पर तंज कसते हुए राज्य की बदहाली का ज़िम्मेदार बताया.उन्होंने अबुआ आवास को बबूवा आवास बताया जो अबुआ आवास के नाम पर ज़रूरतमंद लोगों को गुमराह करने का काम हो रहा है.तथा जल जंगल ज़मीन के नाम पर हक़ से वंचित किया जा रहा है.राज्य में बुनियादी समस्या पढ़ाई,दवाई व न्याय व्यवस्था चरमरा गया है.इस पर उन्होंने विशेष रूप से ज़ोर दिया.वहीं इस सभा को संबोधित करते हुए अन्य वक़्ताओं समेत पूर्व मंत्री रामचंद्र साही ने पार्टीजनों को उत्साहवर्धन करते हुए क्षेत्र की बुनियादी ढांचा को मज़बूत करने आजसू की नीति सिद्धांत को लोगों तक पहुंचाने एवं संगठन को सशक्त बनाने के लिए प्रेरित किया.इसके पूर्व मुख्य व अतिविशिष्ठ अतिथियों का स्वागत महिला मंडली समिति के सदस्यों के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सबों का भव्य स्वागत किया गया.इस मौके पर आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत,केंद्रीय महासचिव डॉ.रिना गॉडसेरे मूर्मू,आजसू नेता बिरसा मुंडा,ज़िला अध्यक्ष रामलाल मुंडा,प्रखंड अध्यक्ष अनादि महतो,उपाध्यक्ष संतोष महतो,दिनेश महतो,अमित महतो,शंकरसिंह,मुंडारी,सुखराम सांडील राजू,मोहनलाल चौबे,शिवप्रताप सिंहदेव.रोहित महतो,विकास महतो,शौरभ महतो समेत पार्टी के पदाधिकारी,कार्यकर्त्ता समेत हज़ारों की संख्या में स्थानीय लोग व पार्टी समर्थक उपस्थित थे.मंच का संचालन डॉ.दिलीप महतो ने किया.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.