मनोहरपुर-श्री श्री सिंह वाहिनी नवदुर्गा मंदिर वार्षिकोत्सव समारोह 14-15,दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का भव्य आयोजन.
मनोहरपुर: संत नरसिंह आश्रम स्थित श्री श्री सिंह वाहिनी नवदुर्गा मंदिर का वार्षिकोत्सव दो दिवसीय समारोह 14-15 फ़रवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा.इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण पर है.तथा इस अवसर पर नवदुर्गा सिंह वाहिनी मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है.यह जानकारी नवदुर्गा सिंह वाहिनी पूजा समिति के मुख्य संचालनकर्त्ता अरविंद कुमार गुप्ता ने दी.कहा कि इस अवसर पर आयोजित दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम इस प्रकार है.14 फ़रवरी 2024 को प्रातः 8:30 बजे से विशेष पूजन एवं हवन.संध्या 7 बजे महाआरती,पुष्पांजलि एवं भोग का वितरणवहीं 15 फ़रवरी 2024 को सुबह प्रातः 9 बजे से शोभा यात्रा नगर भ्रमण,के पश्चात दोपहर 1 बजे से श्रधालुओं के बीच महाभोग भंडारा का आयोजन रखा गया है.इस अवसर पर सभी श्रद्धालु धर्मप्रेमियों की उपस्थिति प्रार्थनीय एवं आवश्यक है.