मनोहरपुर-पार्लिपोस स्थित विश्वकल्याण आश्रम में,माता राजराजेश्वरी का 27 वां पाटोत्सव आयोजित.

मनोहरपुर: सोमवार को पार्लिपोस स्थित जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी सरस्वती द्वारा स्थापित विश्व कल्याण आश्रम में राजराजेश्वरी भगवती माता का 27 वां पाटोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इसकी जानकारी देते हुए आश्रम प्रभारी ब्रह्मचारी कैवल्यानंद महाराज जी ने बताया की मां भगवती का विधिवत्त महापूजन का अनुष्ठान किया गया.साथ ही 108 दीपों से महाआरती की गई.वही पूजन से पूर्व माता का विशेष श्रृंगार किया गया.मौके पर उपस्थित राउरकेला, चाईबासा, जमशेदपुर, मनोहरपुर एंव आनंदपुर से आए श्रद्धालुओं ने भी पूजन में शामिल हुए.इधर पूजन के बाद लोगों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया.साथ ही पाटोत्सव में भंडारे का भी आयोजन किया गया.कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन किया गया.मौके पर ब्रह्मचारी विश्वानन्द, ब्यास जी, अभय शूलपाणि, प्रदीप मिश्रा, आदित्य नारायण पाठक, अनुराग शूलपाणि, आदित्य प्रेयश, आशा नित्यानंद सिंघल, सुरेश कुमार सिंघल, मंजू देवी सिंघल, सुरज सिंघल, सौरभ पांडे, समेत आश्रमकर्मी व श्रद्धालु मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.