मनोहरपुर-स्कूल एवं सार्वनजीक पूजा पंडालो में,विद्यादायिनी मां सरस्वती पूजा की तैयारी अंतिम चरण पर.

मनोहरपुर: विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा 14 फ़रवारी को मनाया जायेगा.इसे लेकर प्रखंड के सरकारी,ग़ैरसरकारी एवं विभिन्न पूजा पंडालो में तैयारी अंतिम चरण पर है.शहर के लाइंस क्लब,महाबीर मंडल.किशोर संघ,पुराना मनोहरपुर राजबाड़ी परिसर,युवा संघ मनीपुर द्वारा आकर्षक पंडाल का निर्माण एवं पूजा की तैयारी अंतिम चरण पर है.इधर शिल्पकार द्वारा निर्माणाधीन मां सरस्वती की प्रतिमा सज धज कर तैयार है.शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के आयोजकों द्वारा मूर्ति की खरीददारी के लिए पहुंचने लगे है.मूर्तिकार विजय पाल व विधान पाल ने बताया कि ऑर्डर के मुताबिक़ 2000/-₹. से लेकर 17000/-₹.तक की मां सरस्वती की प्रतिमा बिक्री के लिए तैयार है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.