मनोहरपुर-कोल्हान प्रमंडल पान (तांती)समाज कल्यान समिति का,सामूहिक वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित.

मनोहरपुर: रविवार को मनीपुर,आमबगान में कोल्हान प्रमंडल पान (तांती) समाज क्ल्यान समिति मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखण्ड कमिटी का सामूहिक वनभोज सह मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया.जिसमें कोल्हान क्षेत्र अंर्तगत तीन जिलों के पान तांती समाज के स्वजातीय बंधु उपस्थित थे.कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव एवं पान तांती समाज के केंद्रीय अध्यक्ष मोतीलाल दास,संस्थापक उमकांत दास,केंद्रीय संगठन सचिव जितेंद्र दास ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर किया.इसके पूर्व समाज के वरिष्ठ एवं बुद्धिजीवी समेत आमंत्रित मुख्य अतिथि रंजित यादव एवं कोल्हान पान(तांती ) समाज कल्याण समिति के मुख्य संरक्षक कार्तिक पात्रों एवं ज़िला संयोजक अभिमन्यु जी समेत अतिविशिष्ठ अतिथि केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारीगण एवं विशिष्ठ अतिथि ज़िला के पदाधिकारीगण का पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया.वहीं इस समारोह में उपस्थित समाज के लोगों ने पान (तांती) समाज कल्याण के उत्थान हेतु विभिन्न विंदुओं के अलावा समाज के संगठन को मज़बूत बनाने पर चर्चा हुई. वहीं मुख्य अतिथि कोल्हान पान(तांती) समाज कल्याण समिति के मुख्य संरक्षक कार्तिक पात्रो एवं अतिविशिष्ठ अतिथि ज़िला संयोजक अभिमन्यु जी ने समाज को आर्थिक,शैक्षणिक एवं राजनीतिक रूप से अग्रसर होने के लिए समाज के सभी लोगों से सक्रिय रूप से योगदान देने को कहा.उन्होंने कहा कि पान,तांती समाज झारखंड राज्य समेत कोल्हान क्षेत्र में लाखों की संख्या में है.किंतु दुर्भाग्य समाज आज भी आर्थिक व राजनीतिक रूप से काफी पिछड़ा हुआ है.जबकि राजनीतिक क्षेत्र में प्रतिनिधित्व की भागीदारी नहीं मिलने से समाज सिर्फ़ वोट बैंक बन कर रह गया है.कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव तक सरकार तांती समाज को पान का दर्जा नहीं देता है तो विधानसभा का घेराव करेंगे.इस मुद्दे पर विशेष रूप से निर्णय लिया गया.उन्होंने समाज के सर्वांगीण विकास हेतु इसके लिए समाज की महिलाओं को विशेष रूप से नशा मुक्त परिवार का निर्माण एवं बच्चों को शिक्षा के प्रती प्रेरित करने को कहा.तथा अपने अधिकार की रक्षा एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपनी पकड़ मज़बूत बनाने एवं समाज का वोट संगठित होकर वोट देने की अपील किया.उन्होंने कहा कि इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने समाज के पारंपरिक घरोहर,संस्कृति की रक्षा एवं उत्थान के लिए मिलजुलकर काम करने पर ज़ोर दिया.इस मौके पर मुख्य रूप से जमशेदपुर, चक्रधरपुर,गुआ, मंझारी,तांतनगर, चाईबासा, सरायकेला -खरसावां के स्वजातीय बंधुगण एवं कोल्हान प्रमंडल पान तांती समाज कल्याण समिति मनोहरपुर-आनंदपुर प्रखंड कमिटि के अध्यक्ष सुरेश चंद्र दास,सचिव मनोज दास, कोषाध्यक्ष गोविन्द चन्द्र दास, जगदीश चन्द्र दास, राकेश दास, जगदीशचंद्र भंज,लक्ष्मण दास,प्रिया, सरस्वती,पदमा के अलावा ज़िला संगठन के पदाधिकारी प्रमोद भंज,सपन दास,जगदीश दास,चूलेन कुमार दंडपात,पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष समेत हजारो की संख्या में समाज की महिलायें,पुरुष,युवा एवं बच्चे व स्वजातीय बंधुगण उपस्थित थे.वहीं मंच का सफल संचालन समाज के बुद्धिजीवी व युवा समाजसेवी द्वारिका दास ने किया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.