मनोहरपुर- हज़रत दाताशाह बाबा का सालाना उर्श समारोह सह मेला में,श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़.

मनोहरपुर-उर्श मुबारक हजरत दाताशाह बाबा रहमतुल्ला का सालाना उर्श समारोह सोमवार को धूमधाम से मनाया गया.इस मौके पर आयोजित मेले में उमड़ी भीड़ ने जमकर खरीदारी की व मेले का लुत्फ उठाया.वहीं मनोहरपुर ज़िप सदस्य (भाग-2) सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने इस मौके पर बाबा के मजार पर शिरकत कर चादर चढ़ाया तथा ज़िले की अमन चैन सुख समृद्धि की बाबा से याचना किया.उल्लेखनीय है कि दाताशाह बाबा के दर पर मुरीदों की मुरीद पूरी होने से हर वर्ष श्रद्धालुओं की भीड़ में इजाफा हो रही है.आज सालाना उर्श के मौके पर बाबा के मज़ार पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन हुआ.सुबह 4 बजे गुसल,7 बजे क़ुरानखानी एवं सुबह 9 बजे से चादरपोसी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.साथ ही शाम 4 बजे से लंगर ए आम का आयोजन किया गया.इस अवसर पर झारखंड,ओड़िसा,पश्चिम बंगाल एवं छतीसगढ़ राज्य से भी बाबा के चाहने वालों मुरीदों ने भारी संख्या में शिरकत की.साथ ही चादरपोसी व फातिया में शामिल हुए, तथा अपने परिवार की सुख शांति व समृद्धि की कामना किया.इस मौके पर मनोहरपुर पश्चिम पंचायत के मुखिया ज्योतिष ओड़ेया,सुरेश यादव,संतोष गुप्ता गुडलाल,अज़हर अली,संतोष पांडे,मुस्तर अली,फ़िरोज़ ख़ान,अब्बास अंसारी,मदीना ख़ान,सद्दाम ख़ान,जमील हवारी,कयूम ख़ान,हसन ख़ान,पंचदेव चौधरी आदि उर्श कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.