मनोहरपुर-आईडीयल पब्लिक इंगलिश स्कूल का,वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित.
मनोहरपुर: आईडीयल पब्लिक इंगलिस स्कूल(आईपीईएस) का दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हुआ.इस अवसर पर आयोजित विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता में स्कूली छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.जिसमें विजेता प्रतिभागियों समेत स्कूल के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रिंसिपल मो.उमर के हांथो पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया.इस मौके पर स्कूल के सहायक शिक्षक रौशनी कंडुलना,ज्योति साहु,उमा कुमारी,तुषार पाल,मौसमीपरमार,दीपाली साह,सुनैना कुमारी समेत स्कूलकर्मीगण उपस्थित थे.