मनोहरपुर- पुलवामा के वीर शहीदों की पाँचवीं बरसी पर श्रध्दांजलि सभा आयोजित.
मनोहरपुर: पुलवामा के वीर शहीदों के याद में बुधवार को संत नरसिंह आश्रम परिसर में स्थानीय देश भक्तों के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.तथा पुलवामा के वीर शहीदों की तस्वीर पर श्रधासुमन अर्पित एवं एक मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.साथ ही कैंडिल मार्च निकाली गई.पूरे नगर का भ्रमण करने के पश्चात लाइनपार दुर्गा पूजा पंडाल में कैंडिल मार्च का समापन हुआ.