मनोहरपुर-बीआरसी में प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह पुस्तक मेला आयोजित.
मनोहरपुर; प्रखण्ड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं पुस्तक मेला गुरुवार को प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण में आयोजित किया गया.इस प्रदर्शनी में कक्षा 6-8, 9-10 और 11-12 के विद्यालयों का छात्र - छात्राओं ने भाग लिया.जिसमें कक्षा 6-8 में संत नरसिंह बालिका उच्च विद्यालय प्रथम, कक्षा 9-10 में कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय मनोहरपुर और कक्षा 11-12 में भी कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय मनोहरपुर प्रथम स्थान हासिल किया.वहीं विजेता प्रतिभागियों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया जाएगा.इस प्रदर्शनी प्रतियोगिता में मुख्य रूप से चयनित समिति में योगेन्द्र नारायण महतो, सुनीता कंठ, पंकज कुमार, कंचन शुक्ला, शालिनी लुगुन, प्रवीन कुमार सिंह, विक्रम आदित्य, गौरीशंकर महतो, धर्मेंद्र दास, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार गुप्ता, प्रखंड साधन सेवी यशवंत नारायण कटियार, प्रदीप कुमार और शिल्पा कुमारी, संकुल साधन सेवी चन्द्र शेखर चौधरी, सुभाष मंडल, गौतम प्रधान, उमेश चन्द्र मोहंती, सच्चिदानंद प्रसाद, निरंजन गोप, ललित महतो, कामदेव महतो आदि शामिल थे.