मनोहरपुर- पूर्व सीएम सह झामुमो के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन को जेल भेजने व प्रताड़ित करने विरोध में,मनोहरपुर प्रखंड झामुमो ने न्याय मार्च का किया उलगुलान.

मनोहरपुर: झामुमो प्रखंड कमेटी ने न्याय मार्च का उलगुलान कर दिया है.इसको लेकर शुक्रवार को झामूमो प्रखंड अध्यक्ष मानुऐल बेक की अध्यक्षता में वनविश्रामाग़र मनोहरपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई.उल्लेखनीय है कि भाजपा और केन्द्र सरकार के पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत ईडी के द्वारा गढ़े गए झूठे मामले की जांच के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन को जेल भेजने और प्रताड़ित करने विरोध में झामुमो प्रखंड कमेटी द्वारा मनोहरपुर में न्याय मार्च निकाला गया.न्याय हेमन्त सोरेन के लिए, न्याय झारखण्ड के लिए, और न्याय देश के लोकतंत्र के लिए.वहीं न्याय मार्च के दौरान वरिष्ठ झामूमो नेता सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने कहा कि भाजपा और केन्द्र सरकार झारखण्ड के जल जंगल जमीन तथा राज्य के तमाम बड़े लौह अयस्क खदान और कोल ब्लॉक को मोदी के कारपोरेट मित्रों अंबानी और अडानी को सौंपना चाहता था.चूंकि पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और राज्य सरकार इसमें सबसे बड़ी बाधा बन रहे थे.इसलिए उन्हें ईडी के सहयोग से झूठे मामले में फंसाकर एवं जांच के नाम पर जेल भेजकर रास्ते से हटाने का काम किया गया है.हेमन्त सोरेन हमारे आदर्श हैं.जिन्होंने षडयंत्रकारी सामंतवादी ताकतों के सामने झुकने के बदले एक निडर क्रांतिकारी की तरह जेल जाना स्वीकार किया.उन्होंने झारखण्ड को झुकने नहीं दिया, झारखण्ड के स्वाभिमान का सौदा नहीं किया.उनको न्याय मिलने तक यानी उनकी रिहाई तक झामुमो का अभियान जारी रहेगा.मनोहरपुर में आयोजित न्याय मार्च में वरिष्ठ झामूमो नेता बंदना उरांव,बिनोद सिंह,संतोष पांडे,बहादुर मूर्मू,सतीश भेंगरा समेत काफी संख्या में झामूमो कार्यकर्ता शामिल थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.