मनोहरपुर- महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर,शिवपार्वती विवाह झांकी को लेकर बैठक आयोजित.

मनोहरपुर: मनोहरपुर स्थित मौनी बाबा मंदिर परिसर में शिव शक्ति संघ की बैठक अनिल तिवारी की अध्यक्षता में की गई.जिसमें मुख्य रूप से आगामी आठ मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव पार्वती का विवाह की झांकी निकालने को लेकर चर्चा की गई.साथ ही विगत वर्ष के आय व्याय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया.तथा हर साल की भांति इस वर्ष भी आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर एक कमिटी का गठन किया गया.जिसमें सर्वसहमति से अध्यक्ष पद के लिए प्रदीप मिश्रा, सचिव पद के लिए विजय सिंह और कोषाध्यक्ष पद के लिए राजेश साहू का नाम चयन किया गया.वहीं नए कमेटी के पदाधिकारीयों ने कहा कि शिव पार्वती विवाह की झांकी मौनी आश्रम परिसर से निकाली जाएगी एवं झांकी नरसिंह आश्रम परिसर से होते हुए मुख्य बाजार क्षेत्र,लाइनपार फॉरेस्ट नाका तक जाएगी, उसके पश्चात झांकी वापस मौनी बाबा आश्रम परिसर में लौटगी.वही शिव पार्वती का विवाह शिव मंदिर में संपन किया जाएगा.इसके अलावे और भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.मौके पर अनिल तिवारी, हिमांशु पाठक, रवि साह, महेश महंती, रविन्द्र शुक्ला, अर्पित तिवारी, रवि शंकर शुक्ला, अमर गुप्ता, कहैया तिवारी, दीपक गुप्ता, प्रकाश पांडे, विक्रम चाकलन आदि मौजूद थ.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.