मनोहरपुर-नए थाना प्रभारी का,जेएमएम नेता गुरविंद्र सिंह एवं आजसू नेता सह प्रमुख दिलवर खाखा ने किया स्वागत.
मनोहरपुर: नए थाना प्रभारी धनंजय बैठा से सोमवार को आजसू नेता सह प्रमुख एवं प्रखंड अध्यक्ष अनादि महतो ने मुलाक़ात किया.तथा उन्हें स्मृतिचिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया.साथ ही वार्ता के क्रम में क्षेत्र की विभिन्न विंदुओं पर चर्चा हुई.वहीं नए थाना प्रभारी धनंजय बैठा ने पहली प्राथमिकता क्षेत्र की सुरक्षा व विधिव्यवस्था को सर्वोपरि बताया.तथा सभी से उन्होंने सहयोग की अपेक्षा की.इस मौके पर जेएमएम नेता सह 20 सूत्री सदस्य गुरविंद्र सिंह भाटिया,आजसू के सौरभ महतो,अजित महतो आदी उपस्थित थे.