मनोहरपुर-नए थाना प्रभारी का,जेएमएम नेता गुरविंद्र सिंह एवं आजसू नेता सह प्रमुख दिलवर खाखा ने किया स्वागत.

मनोहरपुर: नए थाना प्रभारी धनंजय बैठा से सोमवार को आजसू नेता सह प्रमुख एवं प्रखंड अध्यक्ष अनादि महतो ने मुलाक़ात किया.तथा उन्हें स्मृतिचिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया.साथ ही वार्ता के क्रम में क्षेत्र की विभिन्न विंदुओं पर चर्चा हुई.वहीं नए थाना प्रभारी धनंजय बैठा ने पहली प्राथमिकता क्षेत्र की सुरक्षा व विधिव्यवस्था को सर्वोपरि बताया.तथा सभी से उन्होंने सहयोग की अपेक्षा की.इस मौके पर जेएमएम नेता सह 20 सूत्री सदस्य गुरविंद्र सिंह भाटिया,आजसू के सौरभ महतो,अजित महतो आदी उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.