मनोहरपुर-रांची संकल्प यात्रा में मनोहरपुर झामूमो प्रतिनिधि मण्डल मंत्री दीपक बिरुवा से किया मुलाकात,गर्मजोशी के साथ उनका किया स्वागत.

मनोहरपुर: मंगलवार को मनोहरपुर झामूमो प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ झामूमो नेता सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव के नेतृत्व में रांची मोराबादी में आयोजित झामूमो का संकल्प यात्रा में मंत्री सह विधायक दीपक बिरुवा से शिष्टाचार मुलाक़ात किया.साथ ही पहली बार अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण सह परिवहन मंत्री बनने पर उनका भव्य स्वागत तथा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई व शुभकामनायें दिया.वहीं झामूमो प्रतिनिधिमंडल सदस्यों ने उनसे मुलाक़ात के दौरान पार्टी संगठन के अलावा आगामी लोकसभा चुनाव व मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र में पार्टी संगठन समेत विभिन्न विंदुओं पर भी चर्चा हुई.बिरुवा ने पार्टीजनों से कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र पार्टी कार्यकर्ता आपसी मतभेद भूलाकर पार्टीहीत में जुट जाए.तथा पार्टी को जीत दिलाने के लिए उसीके अनुरूप तैयार रहने को कहा.उन्होंने पार्टीजनों का उत्साहवर्धन करते हुए झामूमो पार्टी की नीती एवं सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने के लिए डोर टू डोर जनसंम्पर्क अभियान चलाने की सलाह दिया.इस मौके पर वरिष्ठ झामूमो नेता सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,इरुष खाखा,लखीराम तिर्की समेत झामूमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.