झारखंड झुकेगा नहीं,झारखंड मुक्ति मोर्चा मनोहरपुर कमेटी के द्वारा निकला न्याय यात्रा

मनोहरपुर : झारखंड मुक्ति मोर्चा मनोहरपुर कमेटी की ओर से शनिवार को मनोहरपुर फॉरेस्ट गेस्ट हाउस से न्याय यात्रा नन्दपुर चौक तक नारा लगाते हुए झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाऑ के बारे लोगों को जानकारी दिया.नेक इरादा निभा रहे वादा,झारखण्डी अस्मिता को सम्मान, 1932 खतियान विधेयक विधानसभा से पुन: पारित, एसटी 28%, ओबीसी 27%, एससी 12% आरक्षण विधेयक विधानसभा से पारित, सरना आदिवासी धर्म कोड विधेयक विधानसभा से पारित,सामाजिक सुरक्षा, रोटी, कपड़ा और मकान, अबुआ आवास योजना के तहत 20 लाख परिवारों को मिल रहा है तीन कमरों का पक्का आवास, सर्वजन पेंशन योजना से लगभग 36 लाख 20 हजार लाभुकों को लाभ,हरा राशन कार्ड 20 लाख जरूरतमंद लोगों को हर माह ₹1 प्रति किलोग्राम की दर से 5 किलोग्राम चावल प्रति लाभुक, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना 66 लाख राशनकार्ड धारियों को एक वर्ष में दो बार ₹10-₹10 में धोती/लुंगी एवं साड़ी,66 लाख राशनकार्ड धारियों को हर माह ₹1 में 1 किलो चना दाल और ₹1 में 1 किलो नमक दीदी-बहनें और बेटियों का सशक्तिकरण,सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से लगभग 8 लाख बेटियों को आर्थिक मदद,फूलो झानो आशीर्वाद अभियान से 32 हजार से अधिक माताओं-बहनों को वैकल्पिक आजीविका,सखी मंडल से जुड़ी बहनों को ₹ 9,075 करोड़ की सहायता राशि,खुशहाल खेत खलियान, सबल किसान,किसान क्रेडिट कार्ड से 20 लाख किसानों को मिला ₹11,000 करोड़ राशि का लाभ,बिरसा हरित ग्राम योजना से एक लाख एकड़ से अधिक भूमि पर फलदार पौधों का रोपण,बिरसा सिंचाई कूप योजना से हो रहा है। लाख सिंचाई कूप का निर्माण,झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना से 4.5 लाख किसानों का ₹1 हजार 700 करोड़ से अधिक का ऋण माफ,लाखों किसानों के लिए मसलिया-रानीश्वर और सिकटीया मेगा लिफ्ट तथा पलामू पाइपलाइन सिंचाई योजना शुरु,राज्य में हुआ 7 हजार से अधिक तालाब का निर्माण,ग्रामीण अर्थव्यवस्था हो रही सुदृढ़, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढिकरण योजना से 15 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़क का हो रहा सुदृढिकरण,125 यूनिट मुफ्त बिजली से लाखों उपभोक्ताओं को लाभ,नौकरी, रोजगार और स्वरोजगार,अब तक कुल 65,000 से अधिक युवाओं को सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाओं में नियुक्ति,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना । 112 हजार र से अधिक स्थानीय युवाओं तो को स्वरोजगार हेतु करोड़ों की राशि,निजी कम्पनियों में 75% स्थानीय के लिए आरक्षणपड़ रहा झारखण्ड, बढ़ रहा झारखण्ड, CM उत्कृष्ट विद्यालय 80 स्कूल में CBSE माध्यम से पढ़ाई बच्चों को शिक्षा के उत्कृष्ट अवसर।पंचायत स्तर पर कुल 5 हजार स्कूलों को उत्कृष्ट बनाया जाएगा, साइकिल वितरण योजना 8 लाख छात्र-छात्राओं को ₹4,500 की सहायता राशि, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से ₹15 लाख तक का ऋणमरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशिय छात्रवृति योजना अउच्च शिक्षा के लिए वंचित वर्ग के युवक-युवती गए विदेश,प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप से 35 लाख बच्चों को लाभ,अनुबंध कर्मियों का बढ़ा वेतन तो सरकारी कर्मियों को मिला पुरानी पेंशन योजना का लाभ न्याय मार्च में प्रखंड अध्यक्ष मनुएल बेक, जिला उपध्याक्ष रजित यादव, बामिया माझी, मुखिया आशोक बहन्दा, बधना उराँव, अमर महतो बिनोद सिंह, मानसिंह चेरोवा, सृष्टि धर नापित, सुरेश माझी, बहदुर मुर्मू, मंगल सिंह एक्का, चैतन पुरती, समुलये हेम्बोम, रामेश जोजो, जुगल लकडा आदी पार्टीजन व समर्थक उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.