मनोहरपुर-सारंडा के संकुरा गांव में,मस्कल महिला समिति ने बांटी बच्चों को पोषाक.

मनोहरपुर: प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा के संकुरा गांव में मस्कल महिला समिति जामकुंडिया के तत्वावधान में गुरुवार को ज़रूरतमंद बच्चों के बीच पोषाक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कुल 34 बच्चों के बीच पोषाक का वितरण युवा समाज सेवी सह स्वंयसेवी संस्था ममार गांव के प्रमुख इंदा जामुदा के द्वारा किया गया.वहीं महिला समिति एवं इंदा जामुदा ने बच्चों को प्रतीदिन स्कूल जाने एवं वेहतरढंग से पढ़ाई लिखाई के लिए प्रेरित किया.पोषाक पाकर बच्चे काफ़ी उत्साहित नज़र आए.इस मौके पर ग्रामीण व काफ़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.