मनोहरपुर-पीएलएफआई के नाम पर,क्षेत्र में दहशत फैलाने की कोसिश.

मनोहरपुर: पश्चिम सिंहभूम ज़िले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत सोमवार सुबह रेंगालबेड़ा सोनारी बांध तालाब के जीर्णोद्धार कार्य में लगे पोकलेन मशीन को जलाने की कोसिश की गई है.जिससे उक्त पोकलेन मशीन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है.इसे अंजाम देने एवं अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए नक्सली संगठन पीएलएफआई के नाम पर वहां बैनर भी लगाया गया है.जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.जबकि मनोहरपुर पुलिस आज सुबह मौके पर पहुंचकर वहां से उक्त बैनर को हटा दिया हैं.और पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अपने स्तर से कारवाई करने में जुटी है.उल्लेखनीय है कि संवेदक द्वारा रेंगालबेड़ा गांव के समीप सोनारीबांध तालाब के जीर्णोद्धार को लेकर पोकलेन मशीन से तालाब की खुदाई का कार्य चल रहा है.चूंकि पीएलएफआई के नाम पर वहां लगाया गया हस्त लिखित बैनर में टूटी फूटी लिखावट व उद्देश्य का संकेत स्पष्ट नहीं है.किंतु इस घटना में पीएलएफआई संगठन की भूमिका के वजाय असामाजिक तत्त्वों की संलिप्तता की ओर इशारा करता है.जिससे सिर्फ़ संवेदक पर लेवी वसूली का दबाव व क्षेत्र में दहशत फैलाने का मामला प्रतीत होता है.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.