पंचायत प्रतिनिधियों को अनदेखा कर रही है सरकार --- महेन्द्र जामुदा

मनोहरपुर: आनंदपुर प्रखंड के बेडाकेन्दुदा पंचायत के ग्राम बुरुतुलुण्डा के उराँव टोला और बिंजू पंचायत के सातबम्डी में लोगों को संबोधित करते हुए झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेन्द्र जामुदा ने कहा झारखंड सरकार अबुवा आवास योजना के तहत ग्रामीणों को घर के लिए राशि तो दे रही है .पर बालू घाटों का नीलामी अभी भी नहीं हुआ है .गांव में किसे आवास मिलने चाहिए इसकी जानकारी मुखिया को है .पर उनके द्वारा चिन्हित लोगों को आवास आवंटन नहीं हुआ है, बालू घाट भी पंचायत के अधीनस्थ है पर उनको अधिकार नहीं दिया जा रहा है, पंचायत प्रतिनिधि जिस भी काम का अनुशंसा करते हैं वह काम नहीं के बराबर होता है .सरकारी पदाधिकारी और ठेकेदार जिस काम को करना चाहते हैं वही काम होता है.झारखंड में प्रजातंत्र नहीं राजतंत्र चल रहा है, पीने से सिंचाई तक का पानी के लिए और गाँव में रास्ता के लिए भी पंचायत प्रतिनिधियों का नहीं सुना जा रहा हैं .मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष अनु कुजूर, पंचायत अध्यक्ष राजू तिर्की, बेंजामिन लकड़ा,मगंल तिर्की, अजित खाखा, जगरा तिर्की,भीका धनवार,डिबा तिर्की, मंगल धनवार,मनोज तिर्की, पानो तिर्की, बुधनी तिर्की,किशोर खाखा, झोलु बड़ाईक, बिमला खाखा आदिगण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.