मनोहरपुर-आनंदपुर में भाजपा सह केंद्र सरकार के विरोध में,झामूमो ने निकाला न्याय मार्च.

मनोहरपुर: आनंदपुर में झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कमेटी के द्वारा शनिवार को भाजपा सह केंद्र सरकार के विरोध में न्याय मार्च निकाला गया.न्याय मार्च प्रखंड अध्यक्ष अजय कच्छप एवं वरिष्ठ झामूमो नेता सह प्रखंड पर्यवेक्षक रंजित यादव के नेतृत्व में निकाला गया.इस दौरान पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जेल भेजने व प्रताड़ित करने को लेकर भाजपा सह केंद्र सरकार के इस साज़िश के विरोध में जमकर नारेबाज़ी किया तथा लोगों से इस षड़यंत्र के विरोध में गोलबंद होकर आंदोलन को धार देने की अपील किया गया.इस मौके पर न्याय मार्च आंदोलन के आनंदपुर प्रखंड के पर्यवेक्षक सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने कहाकि न्याय मार्च आंदोलन कार्यक्रम झामूमो.केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार ज़िले के सभी प्रखंड में न्याय मार्च कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.कहा कि केंद्र सरकार हेमंत सरकार को अस्थिर करने के उद्देश्य से इडी के सहयोग से झूठे मामले में फंसाया है एवं जांच के नाम पर जेल भेजकर रास्ते से हटाने का काम किया है.उनको न्याय मिलने तक एवं उनकी रिहाई तक झामूमो का न्याय मार्च अभियान जारी रहेगा.इस संदर्भ में आंदोलन को धार देते हुए पार्टी कार्यकर्त्ताओं को आगामी 27 फ़रवरी को रांची के मोराबादी मैदान स्थित राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की प्रतीमा,स्मृति के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पार्टीजनों को जाने की अपील की है.साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उन्होंने कार्यकर्त्ताओं को उसीके अनुरूप तैयारी काने का दिशा निर्देश दिया है.इस मौके पर आनंदपुर प्रखंड झामूमो अध्यक्ष सह 20 सूत्रीअध्यक्ष अजय कच्छप,संजीव गन्ताइत,अरुण गोप,बिमला भेंगरा,पिंटू जैन,शिलास भेंगरा,आशीष गंताइत ,नुधेश्वर धनवार,मनोहर गोप,प्रशांत,पवन,राजीव समेत काफ़ी संख्या में झामूमो कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.